28 नवंबर को सरकार की वर्षगांठ, सीएम हेमंत सोरेन बांटेंगे 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र

19th November 2025


RANCHI
झारखंड सरकार अपनी पहली वर्षगांठ 28 नवंबर को मनाने जा रही है। इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में एक बड़ा समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इसके लिए आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है।

कार्यक्रम में सहायक आचार्य, डेंटल डॉक्टर, कीट पालक और विभिन्न विभागों के अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 28 नवंबर 2024 को इसी मोरहाबादी मैदान में शपथ ली थी। अब वर्षगांठ समारोह को लेकर ऊर्जा, पेयजल, गृह और अन्य विभागों को सुरक्षा, बिजली तथा पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रांची जिला प्रशासन को भी तैयारियां तेज करने को कहा गया है। साथ ही JPSC व JSSC से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए संबंधित विभागों को तुरंत आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने का आदेश दिया गया है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *