घाटशिला में JMM के सोमेश सोरेन ने लहराय जीत का पचरम, BJP के बाबूलाल सोरेन को भारी वोट से हराया

14th November 2025

Ghatsila

घाटशिला में इंडिया गठबंधन और JMM  प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को 38524  मतो से पराजित कर दिया है। तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे हैं। सोमेश सोरेन को  कुल 104794 वोट मिले। बता दें कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था। राज्यभर की निगाहें इस सीट पर टिकी थीं। क्योंकि यहां के मुकाबले को जेएमएम और बीजेपी की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा था। इस परिणाम ने ये भी साबित कर दिया है कि कोल्हान में जेएमएम की पकड़ बरकरार हैं। ये भी बता दें कि बाबूलाल सोरेन भाजपा नेता चंपाई सोरेन के बेटे हैं। चंपाई सोरेन की साख भी इस परिणाम से प्रभावित हुई है, ये कहा जा सकता है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *