ब्रिज पर कंटेनर की टक्कर से 8 लोगों की जान गई, पुलिस ने दर्ज किया गैर-इरादतन हत्या का मामला

14th November 2025

NEW DELHI
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में मृत ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ ही गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

घटना मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर उस समय हुई जब तेज ढलान वाले हिस्से पर चलते हुए एक भारी कंटेनर ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए। कंट्रोल खोने के बाद ट्रक ने आगे चल रहे वाहनों—जिनमें एक मिनी बस भी शामिल थी—को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह आगे खड़े एक और बड़े कंटेनर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के बीच फंसी एक कार पूरी तरह कुचल गई और आग की लपटों में घिर गई।

पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम के मुताबिक, हादसे के जिम्मेदार माने जा रहे कंटेनर ट्रक के चालक रुस्तम खान (35) और क्लीनर मुश्ताक खान (31), दोनों राजस्थान के रहने वाले थे और हादसे में उनकी मौत हो चुकी है। ट्रक मालिक ताहिर खान पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को आशंका है कि कार में लगी CNG किट टक्कर के बाद फट गई, जिससे आग और फैल गई।

सबसे दुखद पहलू यह है कि कार में सवार सभी पांच लोग एक ही परिवार के थे और पुणे जिले के नारायणपुर स्थित एक धार्मिक स्थल से लौट रहे थे। आठवें मृतक की पहचान सतारा जिले के निवासी के रूप में हुई है।

नवले ब्रिज का यह ढलान पहले भी कई दुर्घटनाओं की वजह बन चुका है। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *