मदरसा जियाईया दारुल किरात में 25वां उर्स मुजव्विद-ए-आजम-ए-हिंद व जलसा-ए-दस्तारबंदी 15 नवंबर को

13th November 2025

JAMSHEDPUR
ओल्ड पुरुलिया रोड, जाकिर नगर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी में मदरसा जियाईया दारुल किरात का 25वाँ उर्स मुजव्विद-ए-आजम-ए-हिंद और जलसा-ए-दस्तारबंदी 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मदरसा की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।

मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे शम्स तबरेज जियाई द्वारा तिलावत-ए-कुरआन से होगी। जलसे में बनारस (उत्तर प्रदेश) से अल्लामा कारी दिलशाद अहमद रजवी, कोलकाता से अल्लामा मौलाना इजहार अशरफ, अल्लामा मुफ्ती तौसिफ रजा मिस्बाही, अल्लामा रौशन जमीर नूरी, शायर-ए-इस्लाम जनाब जमजम फतहपूरी, कारी इम्तियाज आलम, कारी इस्माइल (संभलपुर), शायर-ए-इस्लाम सरफराज उल्फत और बुलबुल-ए-बाग-ए-मदीना आसिफ रजा सैफी (संभलपुर) सहित कई मोकर्रिर और नातखां शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर (शनिवार) को सुबह 9 बजे कुरानख्वानी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सुबह 10 बजे से “मुजाहिर-ए-हुस्ने किरात” और 11 बजे से नमाजे जुहर तक तकरीर और नातख्वानी का सिलसिला चलेगा। नमाज-ए-जुहर के बाद खुसूसी खिताब और 16 बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। दिन में 2:40 बजे कुल शरीफ का आयोजन होगा।

संवाददाता सम्मेलन में आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, ब्यूरो चीफ शाकिर अज़ीमाबादी, हाजी मोहम्मद जुम्रती, समाजसेवी अलहाज मो. रजी नौशाद, मदरसा के सचिव जनाब सुहैल खान, मुफ्ती शफाअत नूरी मिस्बाही, कारी अमजद जियाई, कारी मो. सगीर अहमद, कारी अबू तुराब और कारी मो. शौकत जियाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *