PATNA
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी बीच एग्जिट पोल के रुझानों ने सियासी माहौल को पहले से ही गरमा दिया है। ज्यादातर सर्वे एनडीए की वापसी दिखा रहे हैं, जिससे राजद खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।
इस बीच राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने एक विवादास्पद बयान देकर नया तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार को बांग्लादेश और नेपाल बना देंगे।” इस बयान के बाद भाजपा और जदयू दोनों दलों ने उन पर तीखा हमला बोला है।
बढ़ते विवाद के बीच डीजीपी विनय कुमार ने संबंधित थाने को सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस बयान को भड़काऊ और सामाजिक सौहार्द के लिए ख़तरा बताया।
वहीं, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एमएलसी के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने एग्जिट पोल को भाजपा-प्रायोजित बताया और कहा कि राजद ने ऐसे किसी सर्वे को स्पॉन्सर नहीं किया।
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए जनता को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी तीखा बयान देते हुए कहा, “जंगलराज की पाठशाला में पढ़े लोग आज भी गुंडाराज का सपना देख रहे हैं, उनकी भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है।”




