रोज़गार मेला 2025: 104 युवाओं को मिला ऑन-स्पॉट ऑफर, 336 हुए शॉर्टलिस्ट

12th November 2025

RANCHI
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में आज अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, सर्कुलर रोड, रांची में रोज़गार मेला 2025 का आयोजन किया गया। मेले में कुल 18 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें बालपन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, विष्णु बेकर्स प्रा. लि., उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, डॉ. लाल हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल, बिलंकइट, मॉरिश फूड्स प्रा. लि., बंधन बैंक और वर्सन सिक्योरिटी सर्विस जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल थीं।

इस रोजगार मेले में करीब 375 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 104 उम्मीदवारों को मौके पर ही चयनित कर ऑफर लेटर दिया गया, जबकि 336 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह मेला सहायक निदेशक निशिकांत मिश्र और नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। मेले के सफल संचालन में नियोजनालय के कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के रोजगार मेले और भर्ती कैंप लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि निबंधित बेरोजगार युवाओं को अवसर मिल सके। अभ्यर्थी ‘झारनियोजन’ पोर्टल (https://jharniyojan.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि नियोजक अपनी रिक्तियां प्रकाशित कर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं। नियोजन कार्यालय का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना और उनके कैरियर को नई दिशा देना है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *