Mumbai
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। 89 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वे उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत स्थिर नहीं है।
धर्मेंद्र के करीबी अभिनेता अवतार गिल ने बताया कि “दवाइयों का असर फिलहाल उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है,” लेकिन डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी में हैं।
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर के साथ उनकी दोनों बेटियां—अजीता (अमेरिका) और विजेता (लंदन)—पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही भारत के लिए रवाना हो गई हैं। परिवार पूरी तरह से उनके पास मौजूद है।
करीब दस दिन पहले भी धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उनकी टीम ने स्पष्ट किया था कि यह रूटीन चेकअप का हिस्सा है और चिंता की कोई बात नहीं है।
हेमा मालिनी ने भी दी थी जानकारी
हाल ही में जब मीडिया ने हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की सेहत के बारे में पूछा था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि वे “अब पहले से बेहतर हैं।” हालांकि अब फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर से फैंस चिंतित हैं।
अमेरिका में भी करा चुके हैं इलाज
धर्मेंद्र अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहे हैं। कुछ समय पहले वे अमेरिका में भी मेडिकल चेकअप के लिए गए थे। उम्र बढ़ने के साथ वे कमज़ोरी और जोड़ों के दर्द जैसी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने उनकी सेहत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र के चाहने वाले देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।




