बोकारो एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारी तेज, दूंदीबाग में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

8th November 2025


BOKARO

इस्पात नगरी बोकारो से हवाई उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में एक बार फिर से ठोस कदम उठाया गया है। शनिवार को प्रशासन और बीएसएल (Bokaro Steel Limited) की संयुक्त टीम ने दूंदीबाग इलाके में एयरपोर्ट बाउंड्री के पास बने अवैध ढांचों और बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाया।

बोकारो डीसी अजय नाथ ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही यह स्पष्ट किया था कि बोकारो से हवाई सेवा शुरू करना उनकी प्राथमिकता में है। उसी दिशा में एयरपोर्ट के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया गया है। बीएसएल के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में प्रशासन के अधिकारी, पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

डीजीसीए लाइसेंस में बाधा बने अतिक्रमण
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट की बाउंड्री के समीप बने अवैध बूचड़खाने और अस्थायी निर्माण डीजीसीए (DGCA) की मंजूरी में बाधा बन रहे थे। नियमानुसार, एयरपोर्ट के नजदीक मीट शॉप या हॉटमेंट होने से उड़ान संचालन में खतरा उत्पन्न होता है। यही वजह रही कि अब तक बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो सकी थी।

बीएसएल जीएम बोले सभी करें सहयोग
बीएसएल के जीएम ए.के. सिंह ने बताया, “दूंदीबाग बाउंड्री के पास अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब 7-8 सालों से एयरपोर्ट संचालन इसी वजह से अटका है। अब इसे हटाना बेहद जरूरी है ताकि DGCA के मानकों के अनुसार उड़ान सेवा शुरू हो सके। इसके लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा।”

सुरक्षा बलों की तैनाती में चला अभियान
बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि बीएसएल के स्टेट कोर्ट द्वारा पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जा चुका था। बावजूद इसके अवैध निर्माण नहीं हटाए गए, जिसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी, बीएसएल के सुरक्षा गार्ड और मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद थे।


बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की योजना कई वर्षों से लंबित है। डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद यह एयरपोर्ट न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी जिलों के यात्रियों के लिए भी बड़ी सुविधा साबित हो सकता है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *