एक दिसंबर से शुरू होगा संसद का विंटर सेशन, 19 दिसंबर तक आयोजित होंगी 15 बैठकें

8th November 2025


New Delhi

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। पूरे सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें निर्धारित की गई हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से दी।

रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्र की तारीखों पर सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है, यह सत्र सार्थक रहेगा, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी और जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि पिछला मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की वजह से कई बार बाधित हुआ था। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चले उस सत्र में कुल 21 बैठकें हुई थीं। लोकसभा में 120 घंटे चर्चा का समय तय था, लेकिन महज 37 घंटे ही चर्चा हो सकी, वहीं राज्यसभा में केवल 41 घंटे की कार्यवाही चली।

उस सत्र में लोकसभा ने 12 और राज्यसभा ने 15 विधेयक पारित किए थे। इनमें सबसे चर्चित रहा संविधान संशोधन विधेयक, जो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों की गिरफ्तारी से जुड़ा था। इस बिल को आगे विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया था।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *