JAMSHEDPUR
कबीर मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल में बज़मे जौहर ईकाई की ओर से एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध शायर रिज़वान औरंगाबादी के शेरी मजमूआ “ जौक-ए-सुखन” की रूनुमाई की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. मोहम्मद रियाज़ (प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज), डा. हसन इमाम (स्पोर्ट्स मैनेजर, टाटा स्टील), प्रो. अहमद बद्र, प्रो. स. शमीम अहमद मदनी, तनवीर अख्तर रुमानी एवं स्वयं रिज़वान औरंगाबादी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित शायरों और अफसाना निगारों ने भी शिरकत की। अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा. ज़करीया (सचिव, करीम सिटी कॉलेज), असलम बद्र, नेयाज अख्तर, अनवर इमाम, ज्याउल मुबीन अंसारी (सचिव, कबीर वेल्फेयर ट्रस्ट), अब्दुल अलीम (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति), मतीनुल हक अंसारी (सचिव, विद्यालय), समी अहमद खान (सचिव, अंजुमन तरक्की-ए-हिन्द, सिंहभूम शाखा) सहित मुश्ताक राज़, नज़ीर अहमद नज़ीर, गौहर अज़ीज़, डा. अफसर काज़मी, ताबां वास्ती, डा. नुज़हत परवीन, सबीहा नाज़नीन, रज़ीया शाहीन, रज़ी नौशाद, और सईद अहसन जैसे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
प्रसिद्ध कहानीकार और आलोचक तनवीर अख्तर रुमानी ने रिज़वान औरंगाबादी को “एक अलग लहजे और तैवर का शायर” बताया, वहीं प्रो. अहमद बद्र ने उन्हें “हिम्मत और हौसले का शायर” कहा।
डा. मोहम्मद रियाज़, डा. हसन इमाम और प्रो. शमीम अहमद मदनी ने भी रिज़वान औरंगाबादी की शायरी की खुलकर सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डा. यहीया इब्राहीम (विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, करीम सिटी कॉलेज) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक अंसारी (सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति) ने दिया।
‘जौक-ए-सुखन’ की रौनक में डूबा जमशेदपुर — रिज़वान औरंगाबादी के शेरी मजमूआ की भव्य रूनुमाई
Grand, unveiling, Rizwan Aurangabadi, poetry collection,
JAMSHEDPUR
The grand unveiling of Rizwan Aurangabadi poetry collection
JAMSHEDPUR
कबीर मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल में बज़मे जौहर ईकाई की ओर से एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध शायर रिज़वान औरंगाबादी के शेरी मजमूआ “ जौक-ए-सुखन” की रूनुमाई की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. मोहम्मद रियाज़ (प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज), डा. हसन इमाम (स्पोर्ट्स मैनेजर, टाटा स्टील), प्रो. अहमद बद्र, प्रो. स. शमीम अहमद मदनी, तनवीर अख्तर रुमानी एवं स्वयं रिज़वान औरंगाबादी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित शायरों और अफसाना निगारों ने भी शिरकत की। अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा. ज़करीया (सचिव, करीम सिटी कॉलेज), असलम बद्र, नेयाज अख्तर, अनवर इमाम, ज्याउल मुबीन अंसारी (सचिव, कबीर वेल्फेयर ट्रस्ट), अब्दुल अलीम (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति), मतीनुल हक अंसारी (सचिव, विद्यालय), समी अहमद खान (सचिव, अंजुमन तरक्की-ए-हिन्द, सिंहभूम शाखा) सहित मुश्ताक राज़, नज़ीर अहमद नज़ीर, गौहर अज़ीज़, डा. अफसर काज़मी, ताबां वास्ती, डा. नुज़हत परवीन, सबीहा नाज़नीन, रज़ीया शाहीन, रज़ी नौशाद, और सईद अहसन जैसे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
प्रसिद्ध कहानीकार और आलोचक तनवीर अख्तर रुमानी ने रिज़वान औरंगाबादी को “एक अलग लहजे और तैवर का शायर” बताया, वहीं प्रो. अहमद बद्र ने उन्हें “हिम्मत और हौसले का शायर” कहा।
डा. मोहम्मद रियाज़, डा. हसन इमाम और प्रो. शमीम अहमद मदनी ने भी रिज़वान औरंगाबादी की शायरी की खुलकर सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डा. यहीया इब्राहीम (विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, करीम सिटी कॉलेज) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक अंसारी (सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति) ने दिया।




