Mirzapur
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार सुबह मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। यहां कालका मेल की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरकर दूसरे प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ। श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर से प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरे थे और बिना फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल किए सीधे रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर बढ़ने लगे। उसी समय पीडीडीयू नगर जंक्शन से मिर्जापुर की ओर जा रही कालका मेल वहां से गुज़री और तेज़ रफ्तार में सभी श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों के टुकड़ों को इकट्ठा कर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतकों में सभी महिलाएं और लड़कियां हैं। इनमें पांच मिर्जापुर जिले की और एक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं।
मृतकों की पहचान राजगढ़ थाना क्षेत्र के कमरिया गांव की सविता (28), साधना (16), शिवकुमारी (12), अंजू (20), पडरी की सुशीला देवी (60) और सोनभद्र के बसवा गांव की कलावती देवी (21) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए चुनार घाट जा रहे थे।
हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि श्रद्धालुओं ने जल्दबाज़ी में ट्रैक पार करने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




