patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के दो महीने के भीतर राज्य के सभी अपराधी और असामाजिक तत्व जेल की सलाखों के पीछे होंगे। तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा पहले ही घोषित किया जा चुका है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा—“14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को हमारी सरकार शपथ लेगी। 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी 2026 के बीच बिहार में कोई भी अपराधी बाहर नहीं रहेगा। खरमास खत्म होते-होते अपराध का खात्मा भी हो जाएगा।”
मोकामा में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि अपराध और सत्ता की मिलीभगत अब खत्म होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा—“प्रधानमंत्री फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं और विक्ट्री के लिए बिहार आते हैं। ये अब नहीं चलेगा। जो लोग 11 साल में देश को एक भी नौकरी नहीं दे पाए, वे बिहार में एक करोड़ रोजगार देने की बात कर रहे हैं—यह महज जुमला है।”
तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो सरकार में कई उपमुख्यमंत्री होंगे, जिनमें दलित और मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों की आवाज बनेगी और सामाजिक प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता देगी।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “जैसे ही विपक्ष दलितों और मुसलमानों के प्रतिनिधित्व की बात करता है, बीजेपी बौखला जाती है। हमने कहा कि इन समुदायों से भी उपमुख्यमंत्री होंगे, तो उनकी आईटी सेल हमें ट्रोल करने लगी। ये वही लोग हैं जो कभी इन्हें ‘घुसपैठिया’ कहते थे।”




