PATNA
मोकामा विधानसभा क्षेत्र फिर से सियासी बवंडर में है। जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भदौर और घोसवरी के थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित कर दिया है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इलाके में लापरवाही और सुरक्षा चूक के चलते यह कदम उठाया गया है। जांच टीम ने कई गंभीर त्रुटियों की पुष्टि की है, जबकि अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
हत्या को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद की मौत सीने पर किसी भारी वस्तु के दबाव से हुई — जिससे हृदय और फेफड़ों पर अत्यधिक दबाव पड़ा और दम घुट गया। उनकी एड़ी में गोली का निशान मिला है जो आर-पार हो गई थी, जबकि कई पसलियां टूटी मिलीं। इससे यह आशंका और गहराई है कि पहले उन्हें बेहरमी से पीटा गया, फिर वाहन से कुचला गया। एफएसएल रिपोर्ट का इंतज़ार है।
21 लोग गिरफ्तार, सियासी हलचल तेज
हत्या मामले में अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। शुक्रवार देर रात राजद प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थक ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मोकामा, हथिदह, पंडारक और बाढ़ में रातभर छापेमारी की, जिसमें 21 लोग गिरफ्तार किए गए — जिनमें अनंत सिंह खेमे के 9 और प्रियदर्शी पियूष खेमे के 12 समर्थक शामिल बताए जा रहे हैं।
इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, वीणा देवी, अनंत सिंह और प्रियदर्शी पियूष को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है ताकि हालात बेकाबू न हों।




