हवा में कांपने लगा नेता जी का हेलीकॉप्टर, खेत में उतारना पड़ा पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का उड़न खटोला

30th October 2025

SASARAM

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान यूपी के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। आरा के संदेश विधानसभा क्षेत्र में खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। बारिश और तेज हवाओं की वजह से दृश्यता कम हो गई थी, जिसके बाद पायलट ने धान के खेत में ही सुरक्षित लैंडिंग की। राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, बृजभूषण सिंह जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह के समर्थन में उदवंत नगर के छोटा सासाराम में जनसभा करने पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर में घना बादल छा गया और दृश्यता लगभग खत्म हो गई। खतरा भांपते हुए पायलट ने तुरंत फैसला लिया और करीब चार बजकर बीस मिनट पर धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की।

घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर बताया कि वे दिनारा और संदेश विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने गए थे। लौटते समय मौसम बिगड़ने के कारण हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और पायलट ने बेहद सूझबूझ से स्थिति संभाली। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार जताया और समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद बृजभूषण सिंह सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *