Jamtara
नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा में प्रभारी शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी दो बार ऐसी हरकत करते पकड़ा गया था, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। तीसरी बार फिर वही हरकत करने पर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील चैट करने और अनुचित व्यवहार का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।




