MOKAMA
बिहार के मोकामा में गुरुवार शाम चुनावी प्रचार हिंसा में बदल गया। जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसावन चक गांव की है, जहां वे उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।
गवाहों के मुताबिक, प्रचार के दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद हमलावरों ने दुलारचंद को अपनी गाड़ी से कुचल डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी गाड़ी पर भी गोलियों के निशान मिले हैं।
घटना के बाद इलाके में भगदड़ और तनाव फैल गया। भीड़ को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पटना के एएसपी, डीएसपी और आसपास के थानों की टीम मौके पर पहुंची।
परिजनों ने इस हत्या के पीछे जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह का नाम लिया है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में “गाड़ी से कुचलने” से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन गोली लगने के निशान पैर में मिले हैं। एसएसएल टीम को घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी को भेजा गया है। मोकामा सीट से अनंत सिंह जदयू प्रत्याशी हैं।
इधर, गया में भी बुधवार को ऐसी ही हिंसा देखने को मिली। टेकारी विधानसभा सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर पत्थरबाजी की गई। वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और कई लोग घायल हुए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।




