लातेहार में दर्दनाक हादसा, दादी को बचाने में चली गयी मासूम भाई और बहन की जान, तालाब में नहाने उतरी थीं

30th October 2025

Latehar

चंदवा थाना क्षेत्र के रक्सी डायफ्राम तालाब में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे अपनी दादी तेतरी देवी के साथ मक्के के खेत देखने गए थे। खेत के पास ही तालाब था, जहां दादी नहाने उतरीं और अचानक गहरे पानी में फिसल गईं।

दादी को डूबता देख पोता और पोती दौड़कर पानी में उतर गए, लेकिन पानी की गहराई ने दोनों को निगल लिया। स्थानीय लोगों की मदद से दादी को बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। timely इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।

मृत बच्चों की पहचान छोटी कुमारी और सुशांत प्रजापति के रूप में हुई है। उनके पिता धर्मपाल प्रजापति फिलहाल रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थानेदार रणधीर कुमार सिंह और अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा मौके पर पहुंचे और मुआवजे व अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू की गई।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *