JSSC-CGL पेपर लीक में बड़ा एक्शन: CID ने वित्त विभाग के अफसर संतोष मस्ताना को अरेस्ट किया

28th October 2025


RANCHI

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले में अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, वित्त विभाग में तैनात प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना को गिरफ्तार किया गया है।

JSSC-CGL परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर रकम वसूलने के आरोपों की जांच CID पहले से कर रही है। अब इस नए गिरफ्तारी से जांच में नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, संतोष मस्ताना पर पेपर लीक और पैसे की लेन-देन में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप है। हालांकि, CID ने अभी तक उनके खिलाफ दर्ज सटीक आरोपों और गिरफ्तारी के विस्तृत कारणों की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

इससे पहले भी CID ने इस केस में कई अहम गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें पुलिसकर्मी, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के जवान और गिरोह के सरगना शामिल हैं। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि कुछ आरोपियों ने उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर भारी रकम वसूली थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने फिलहाल परीक्षा के अंतिम परिणाम पर रोक लगा रखी है। CID की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *