भूमि विवाद में शिक्षक की हत्या मामले में 2 और आरोपी अरेस्ट, अब तक 7 अभियुक्त भेजे गये जेल

GODDA
हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक इस कांड से जुड़े सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

घटना 18 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम परसा में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों — जो आपस में गोतिया (हिस्सेदार) हैं — के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान मोहम्मद हिदायत अली (35 वर्ष), पिता मोहम्मद हारुन राही, निवासी ग्राम परसा की मौत हो गई थी। वहीं, अब्दुल सुभान (27 वर्ष) और मोहम्मद असद (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस संबंध में हनवारा थाना कांड संख्या 48/25 दिनांक 18.10.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक कार्रवाई में नामजद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।

पुलिस को 24 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्त बांका जिले में छिपे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो (महागामा प्रभाग) के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने बोसी थाना क्षेत्र में छापा मारकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है –

  1. नईमुद्दीन (65 वर्ष), पिता स्व. मोहम्मद हाशिम, निवासी ग्राम परसा, थाना हनवारा, जिला गोड्डा
  2. उस्मान गनी (40 वर्ष), पिता मोहम्मद नईमुद्दीन, निवासी ग्राम परसा, थाना हनवारा, जिला गोड्डा

दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद मंडल कारा, गोड्डा भेजा जा रहा है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *