रांची में SAAF चैम्पियनशिप का उद्घाटन: तस्वीरों में देखें झलकियां, जब 450 आदिवासी कलाकारों ने बिखेरा संस्कृति औऱ संगीत का समां

25th October 2025

SAAF Championship inaugurated in Ranchi

RANCHI

झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर ने SAAF चैम्पियनशिप 2025 के उद्घाटन समारोह में चार चाँद लगा दिए। “Rooted” नामक इस भव्य प्रस्तुति में 450 आदिवासी और स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अद्भुत प्रदर्शन ने झारखंड की आत्मा को खूबसूरती से पेश किया, जहां परंपरा, कला और प्रकृति का अनोखा संगम दिखाई देता है।

रांची में SAAF चैम्पियनशिप 2025 के उद्घाटन समारोह में “Rooted” की झलकियाँ दर्शकों के लिए किसी सपने से कम नहीं थीं। यह गर्व का क्षण था जब झारखंड के 450 आदिवासी कलाकार एक मंच पर आए और अपने जीवंत सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया। छऊ, पैइका, झुमर, संथाली, मुंडारी, हो, खड़िया और उरांव जैसी कला शैलियों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *