Gopalganj
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री कई बार बिहार आते हैं, लेकिन राज्य की मूल समस्याओं पर कोई ठोस जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी कई बार बिहार आए हैं और हर बार उनके दौरे पर टैक्सपेयर्स के पैसे का भारी खर्च होता है। कल वे फिर आ रहे हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछले 15 सालों में बिहार से हो रहे पलायन को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए? बिहार के लोग गुजरात में मजदूर क्यों बनते हैं? और बिहार की बाढ़ की समस्या आखिर कब खत्म होगी?”
किशोर ने कहा कि बिहार के विकास की बात करने के बजाय राजनीतिक दिखावे पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कल मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इसी बीच, आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में घोषित किए जाने पर भी प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव तो हमेशा से ही मुख्यमंत्री पद के चेहरा थे। जब तक लालू प्रसाद यादव हैं, तब तक मुख्यमंत्री उनके परिवार से ही बनेगा। इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।”
प्रशांत किशोर के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मी ला दी है, खासकर उस वक्त जब राज्य में सियासी हलचल लगातार तेज़ होती जा रही है।




