2 के घर के उजड़े चिराग, बॉल के पीछे तालाब में गई मासूमों की ज़िंदगियां

21st October 2025

Dhanbad
धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मंगलवार को दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और खेलते-खेलते अनजाने में मौत के मुंह में समा गए।

घटना टुंडी थाना अंतर्गत हटिया रोड स्थित राजबाड़ी के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे—करीब दो साल का सिद्धार्थ भारती और ढाई साल का राजवीर—घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी बॉल तालाब की ओर चली गई और दोनों बच्चे उसे लाने के प्रयास में तालाब में उतर गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।

सिद्धार्थ के पिता का नाम रामचरण भारती और राजवीर के पिता का नाम शंभू शरण भारती है। दोनों भाई हैं और उनके बेटे साथ खेलते थे। परिजनों ने जब बच्चों को काफी देर तक नहीं पाया, तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि तालाब में एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से पहले एक और फिर दूसरा शव बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना पर टुंडी के सीओ सुरेश प्रसाद बर्नवाल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। टुंडी विधायक मथुरा महतो के प्रतिनिधि मदन महतो ने बताया कि रात में ही पोस्टमार्टम कराने की विशेष व्यवस्था की गई है।

सीओ बर्नवाल ने बताया कि परिवार सड़क के एक ओर रहता है और तालाब दूसरी ओर है। संभावना है कि खेलते हुए बच्चे तालाब तक पहुंच गए और यह हादसा हो गया। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *