MLA जयराम महतो ने पुरुलिया रेल टेका आंदोलन के घायल और जेल में बंद लोगों से की मुलाकात, रिहाई की उठाई मांग

19th October 2025

RANCHI
डुमरी विधायक जयराम महतो ने बीते 20 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्टेशन पर हुए रेल टेका आंदोलन के पीड़ितों से आज जीवदारू गांव में मुलाकात की। इस आंदोलन में पुरुलिया पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को जेल भेज दिया था, जबकि पांच लोगों को हाल ही में रिहा किया गया है।

विधायक महतो ने घायल परिवारों से भी मुलाकात की और उनके हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। वर्तमान में 46 लोग जेल में हैं।

इससे पहले विधायक महतो ने पुरुलिया के एसपी और डीएसपी से भी मुलाकात कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया और निर्दोष ग्रामीणों की जल्द रिहाई की मांग की। जयराम महतो ने कहा कि यह कोई अपराध नहीं था, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन था, जो पूर्व सूचना के बाद आयोजित किया गया।

विधायक ने बताया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर जेल में बंद लोगों की दोषमुक्ति और रिहाई की मांग करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघर्ष अभी जारी है और न्याय मिलने तक यह प्रयास जारी रहेगा।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *