हे भगवान! बिहार में जन सुराज प्रत्याशी लापता, नामांकन से पहले रहस्यमयी ढंग से हो गये गायब

18th October 2025


18th October 2025


Patna
दानापुर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर शुक्रवार को नामांकन से ठीक पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। उनके नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया और अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नामांकन के अंतिम दिन तकियापर स्थित एक उत्सव हाल में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। फूलों से सजी दो गाड़ियां तैयार थीं, कार्यकर्ता पार्टी की टोपी, पट्टा और झंडा लेकर नामांकन जुलूस की तैयारी में थे। लेकिन प्रत्याशी अखिलेश कुमार का इंतज़ार करते-करते दोपहर बीत गई।
पहले बताया गया कि वे मंदिर गए हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि अखिलेश कहीं लापता हो गए हैं या उनका अपहरण कर लिया गया है।
नामांकन का समय खत्म होने तक वे नहीं पहुंचे, जिससे पार्टी समर्थकों में चिंता बढ़ गई। जन सुराज पार्टी की ओर से मोबाइल संदेश के ज़रिए बताया गया कि दानापुर से प्रत्याशी अखिलेश कुमार के गायब होने के पीछे अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं, दानापुर पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन इलाके में चर्चा का विषय यही बना हुआ है कि जन सुराज प्रत्याशी आख़िर गए कहाँ?

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *