चिराग पासवान का राजपूत–यादव समीकरण पर फोकस, टिकट बंटवारे में दिखा सोशल बैलेंस का फॉर्मूला

16th October 2025

Patna

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कोटे की सभी 29 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व राजपूत और यादव समुदाय को मिला है — दोनों को 5-5 सीटें दी गई हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लोजपा-आर ने जातीय संतुलन साधते हुए पासवान और भूमिहार वर्ग से 4-4 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा ब्राह्मण, तेली, पासी, सूढ़ी, रौनियार, कानू, रजवार, धोबी, कुशवाहा, रविदास और मुस्लिम समुदाय से एक-एक प्रत्याशी को मौका दिया गया है।

चिराग पासवान ने इस सूची के ज़रिए यह संकेत दिया है कि वे सामाजिक समीकरणों के आधार पर चुनावी रणनीति को मज़बूत करना चाहते हैं। पार्टी ने फतुहा से रूपा कुमारी, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, बोधगया से श्यामदेव पासवान, रजौली से विमल राजवंशी, और महुआ से संजय सिंह को टिकट दिया है।

लोजपा-आर के उम्मीदवारों की पूरी सूची में अन्य प्रमुख नाम हैं — गोविंदगंज से राजू तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, और मनेर से जितेंद्र यादव।

29 सीटों की इस लिस्ट के ज़रिए चिराग पासवान ने न सिर्फ अपने संगठन की जातीय विविधता को दिखाया है, बल्कि बिहार की पारंपरिक राजनीति में अपनी प्रासंगिकता भी मज़बूती से जताने की कोशिश की है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *