बड़ी खबर: गुजरात में CM को छोड़ सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, कल नये मंत्रिमंडल का गठन  

16th October 2025

 

GUJRAT
गुजरात में अचानक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया है।

मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रियों को जानकारी दी, जिसके बाद सभी ने अपने-अपने त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिए। आज देर शाम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इन इस्तीफों को राज्यपाल को सौंपेंगे।

राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार के संकेत पहले ही मिल चुके थे। जानकारी के अनुसार, नई मंत्रिपरिषद कल सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शपथ लेगी। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेने को कहा। पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य संगठन और सरकार में नई ऊर्जा लाना और युवा नेताओं को मौका देना है।

गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम रणनीतिक माना जा रहा है। मौजूदा 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद अब बढ़ाकर 25-26 सदस्यों की नई टीम बनाई जाएगी। लगभग 7 से 10 मौजूदा मंत्री इस बार टीम में जगह नहीं पाएंगे।

नए मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा। भाजपा का लक्ष्य नए और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाए रखना है, साथ ही सभी जोन और वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है।

सूत्रों के अनुसार, आज देर शाम तक नए मंत्रियों को कॉल करना शुरू किया जाएगा और उन्हें शपथ ग्रहण के लिए तैयार किया जाएगा।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *