Voter ID दस्तावेजों में छेड़छाड़: चुनाव आयोग ने साइबर कैफे, प्रज्ञा केंद्र पर कार्रवाई का दिया निर्देश

16th October 2025

16th October 2025




RANCHI

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने हाल ही में सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि वोटर आईडी बनाने के क्रम में प्रपत्र 6 और 8 के दस्तावेजों में उम्र संबंधी छेड़–छाड़ की सूचना मिल रही है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ व्यक्ति, प्रज्ञा केंद्र और साइबर कैफे अन्य सरकारी लाभ पाने के उद्देश्य से आवश्यक दस्तावेजों में आयु बदलकर अपलोड कर रहे हैं। यह कार्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए गंभीर चुनौती है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि वोटर आईडी बनाते समय ऐसे संदिग्ध दस्तावेज पाए जाते हैं, तो संलिप्त व्यक्तियों, प्रज्ञा केंद्रों और साइबर कैफे पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस कदम का उद्देश्य मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना और चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित बनाना है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *