BHOPAL
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान करने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े तीन छात्र नेताओं को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी कॉलेज की छात्राओं का गुप्त रूप से वीडियो बनाया, जब वे कॉलेज के यूथ फेस्टिवल के दौरान कपड़े बदल रही थीं।
महाराजा यशवंतराव होल्कर सरकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान कुछ छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें किसी के झांकने का एहसास हुआ। जब कॉलेज प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो सामने आया कि बी.ए. तृतीय वर्ष के चार छात्र वेंटिलेटर से मोबाइल कैमरे के ज़रिए छात्राओं को रिकॉर्ड कर रहे थे।
प्राचार्या ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और आरोपियों की पहचान कराई। भानपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन छात्रों — उमेश जोशी (स्थानीय सचिव, ABVP), अजय गौड़ (कॉलेज सह-प्रभारी) और हिमांशु बैरागी (कार्यकर्ता) — को गिरफ्तार किया गया है। चौथे छात्र की तलाश जारी है।
तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो ‘वॉयूरिज़्म’ और सामूहिक आपराधिक इरादे से किए गए अपराधों से संबंधित है। पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या ऐसे और वीडियो फोन में मौजूद हैं।
गिरफ्तार तीनों छात्र नेताओं को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है।




