15th October 2025
15th October 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपने 47 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जो सीधे बीजेपी के लिए चुनौती के रूप में देखी जा रही है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, जो यूपी में बीजेपी के गठबंधन में शामिल हैं और एनडीए का हिस्सा भी हैं, उन्होंने बिहार में बीजेपी और जदयू को अनदेखा करते हुए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया।
सूची में सुभासपा बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को औरंगाबाद की ओबरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा गोह से गुड्डू राजवंशी, नवीनगर से धर्मेंद्र रजवार और कई अन्य जिलों से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कुर्था से रीना देवी पासवान, बनमनखी से आशा पासवान, पूर्णिया से मीना देवी राजवंशी, बलरामपुर से जगरनाथ दास, गोपालगंज से अनूप कुमार सिंह, हथुआ से लक्ष्मण राजभर और नरकटियागंज से रविंद्र राजभर शामिल हैं।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लंबे समय से यह संकेत देते रहे थे कि उनकी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी। एनडीए द्वारा सीट शेयरिंग में सुभासपा को एक भी सीट न मिलने के बाद ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर काफी नाराज दिखाई दिए। राजभर ने यह भी कहा कि जब उपचुनावों में मदद की जरूरत थी, तब बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मदद के लिए आए थे।




