रांची डीसी ने की पहल: “नए अंग्रेज़ों” से लड़ाई में जल बचाओ आंदोलन बनेगा हथियार

14th October 2025

RANCHI
रांची जिले में जल संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक नई पहल की गई है। मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने भुंगरू क्षेत्र में ‘भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन परियोजना’ का शुभारंभ किया। यह परियोजना वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।

उद्घाटन समारोह में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जल संसाधन विभाग के विशेषज्ञ, ग्राम प्रधान, पर्यावरण कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा, “जल जीवन का आधार है। भुंगरू एक्वा लाइन परियोजना न केवल जल संचयन को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएगी। हमारा प्रशासन जल संकट से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है जब हमें केवल औपनिवेशिक शोषण से नहीं, बल्कि नशा, कुप्रथाओं और पर्यावरण विनाश जैसे नए अंग्रेजोंसे भी लड़ना होगा। भुंगरू एक्वा लाइन इसी संघर्ष का हिस्सा है, जो जल और जीवन दोनों की रक्षा करेगी।

भजन्त्री ने परियोजना के सफल संचालन के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, पीएचईडी और स्थानीय एनजीओ को बधाई दी और निर्देश दिया कि हर तीन महीने में परियोजना के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अन्य इलाकों में भी लागू किया जा सके।

जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह पहल झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। विभाग अगले कुछ वर्षों में 10 और ऐसी परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रहा है।

इस लॉन्चिंग के साथ ही रांची जिले ने जल संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के नए युग की शुरुआत कर दी है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *