Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में अखिल भारतीय जनसंघ की एंट्री, 50 सीटों पर आज़माएगा किस्मत

13th October 2025

PATNA  
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। तमाम राजनीतिक दल अब अपने उम्मीदवारों और सीटों की रणनीति स्पष्ट करने लगे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय जनसंघ ने भी राज्य की 50 सीटों पर अपने सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पांडेय ने बताया कि पार्टी का फोकस इस चुनाव में गोरक्षा, भारतीय कृषि-उद्योग, ग्रामीण लघु कुटीर उद्योग और स्वदेशी जैसे मूलभूत मुद्दों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जनसंघ का उद्देश्य राजनीति को शिक्षित, ईमानदार और कर्मनिष्ठ लोगों के हाथों में देना है।

आचार्य पांडेय ने यह भी बताया कि पार्टी गोरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से जुड़े संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है। राजनीति में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि जनसंघ इस व्यवस्था को बदलने की दिशा में एक ठोस विकल्प बनकर उभरेगा।

प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार पांडेय, महासचिव ज्योति शंकर और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्येन्द्र नारायण सिंह की अगुवाई में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पार्टी एक-दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। सोमवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में सहयोगी दलों की बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *