PATNA
बिहार क्रिकेट टीम ने अपने युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो मैचों के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है। टीम की कमान सकीबुल गनी संभालेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने की है।
बिहार अपनी प्लेट लीग यात्रा की शुरुआत 15 अक्टूबर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ करेगा। पिछला रणजी सत्र बिहार के लिए निराशाजनक रहा था, लेकिन इस बार 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की मौजूदगी से टीम में नया जोश और उम्मीद दिख रही है।
केवल 14 साल की उम्र में उपकप्तान बनाए गए वैभव पहले ही क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने महज़ 12 वर्ष की उम्र में रणजी ट्रॉफी (2023-24) में डेब्यू किया था और एक साल बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़कर IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
इस साल के IPL में वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी। यह न सिर्फ पुरुष क्रिकेट इतिहास का सबसे कम उम्र में बना T20 शतक था, बल्कि IPL के सबसे तेज शतकों में दूसरा भी।
वैभव भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी खेल चुके हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वे पूरा रणजी सत्र नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनका ध्यान अब अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 पर रहेगा, जो जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होगा।
बिहार रणजी टीम का स्क्वॉड:
पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।




