Thiruvananthapuram
केरल के 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी की 9 अक्टूबर 2025 को तिरुवनंतपुरम के थंपानूर में एक लॉज में मौत के मामले ने सनसनी मचा दी है। मृतक के पोस्ट में आरोप हैं कि उसने अपने बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के भीतर यौन और शारीरिक शोषण झेला।
युवक का कहना था कि उसके पिता ने उसे बचपन में RSS में शामिल कराया था। वहीं पड़ोसी एनएम और RSS के आईटीसी तथा ओटीसी कैंपों में भी उसे लगातार शोषण और डंडे से पीटने का सामना करना पड़ा। नोट में आनंदु ने स्पष्ट किया कि उसकी मौत किसी असफल रिश्ते की वजह से नहीं, बल्कि गहरे मानसिक और शारीरिक आघात के कारण हुई। उसे कुछ साल पहले ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) का पता चला, जो बाद में RSS के शोषण से जुड़े दर्द का परिणाम माना। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में संघ और बीजेपी, दोनों ने चुप्पी साध रखी है।
इंजीनियर के मुताबिक –
• मैं बचपन से RSS से जुड़ा था
• RSS में कई लोगों ने मेरा बलात्कार किया
• RSS के ITC-OTC कैंप में मेरा बलात्कार हुआ
• RSS के लोग कई बच्चों का बलात्कार करते हैं
युवक ने लिखा कि RSS जैसी संस्था से उसने जीवन भर का दर्द अनुभव किया और लोगों को चेताया कि संगठन से दूरी बनाए रखें। उन्होंने माता-पिता से सलाह दी कि बच्चों के साथ मजबूत रिश्ता रखें ताकि वे डरकर चुप न रहें।
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया दी और कहा कि RSS पर लगाए गए गंभीर आरोपों की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। पार्टी ने शोषण में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आनंदु ने शोषण की घटनाओं की जानकारी किसी को नहीं दी थी और परिवार को भी इसके बारे में पता नहीं था।




