तेजस्वी यादव बड़ा चुनावी दांव, कहा- हर घर को सरकारी नौकरी देने के लिए 20 दिन में बनायेंगे कानून

9th October 2025


Patna

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी, तो हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए 20 दिन के भीतर एक विशेष कानून लाने और 20 महीने के भीतर इसे पूरी तरह लागू करने का वादा किया गया।

तेजस्वी ने कहा, “आज की घोषणा ऐतिहासिक है। 14 नवंबर के बाद जब चुनाव परिणाम आएंगे, तो बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, निवेश, सिंचाई, परिवहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगा। हर घर में सरकारी नौकरी होगी, और वही होगी असली ‘बिहार का उत्सव’। जब हमारी सरकार बनेगी, तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया जाएगा।”

उन्होंने NDA सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि बीते 20 सालों में बिहार में स्थायी आवास, सस्ता राशन और शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पाईं। तेजस्वी ने कहा, “हमारे कार्यकाल में ‘सात निश्चय’ योजना के तहत हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाया गया था, लेकिन नीतीश-भाजपा सरकार के दौरान वही योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।”

तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि उनकी सरकार बनने के 20 दिन के अंदर कानून पारित किया जाएगा और 20 महीने के अंदर बिहार के हर घर में किसी न किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा, “अब सरकार सिर्फ कुछ लोगों की नहीं, बल्कि पूरे बिहार की होगी — हर परिवार इस सरकार को चलाने में भागीदार बनेगा।”

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *