Bihar Politics: तेजस्वी से मिले CPI नेता डी. राजा, 24 सीटों का प्रस्ताव सौंपा- बोले, बिहार में महागठबंधन की होगी जीत

7th October 2025


PATNA

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी. राजा ने महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, डी. राजा ने भाकपा की ओर से 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंपी और कहा कि पार्टी को “सम्मानजनक सीटें” मिलनी चाहिए। बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार और अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।

डी. राजा ने मुलाकात के बाद कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत निश्चित है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने चुनाव आयोग पर मतदाता पंजीकरण की धीमी प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए। डी. राजा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आधार और अन्य दस्तावेजों को मान्यता मिली, लेकिन अब भी कई पात्र मतदाता—खासकर हाशिए पर पड़े समुदाय और बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोग—सूची से बाहर हैं। चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहे।”

इसी दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना की तीखी निंदा की। डी. राजा ने कहा, “यह केवल एक न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि पूरी न्यायपालिका और संविधान पर हमला है। समाज में फैले सांप्रदायिक और जातिवादी जहर ने इस हद तक पहुंचा दिया है कि एक दलित मुख्य न्यायाधीश को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस मानसिकता को उजागर कर परास्त करना होगा।”

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *