नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि कल से देशभर में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है और उन्होंने देशवासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, “नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, नेक्स्ट-जेनरेशन GST सुधार सूर्योदय के साथ प्रभाव में आएंगे।”
पीएम मोदी ने आगे बताया कि “कल से राष्ट्र में ‘GST बचत उत्सव’ की शुरुआत होगी। इससे आपके बचत बढ़ेंगी और आप अपनी पसंदीदा चीज़ें खरीद पाएंगे। यह उत्सव समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा।”
प्रधानमंत्री ने उत्सव और सुधारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। देश के हर परिवार की खुशियाँ बढ़ेंगी। मैं देशभर के लाखों परिवारों को नेक्स्ट-जेनरेशन GST सुधारों और ‘बचत उत्सव’ के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। ये सुधार भारत की विकास यात्रा को तेज करेंगे, व्यवसाय को सरल बनाएंगे, निवेश को आकर्षक बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबर का भागीदार बनाएंगे।”




