छात्र-छात्राओं और शिक्षिका से दुर्व्यवहार, विधायक की मौजूदगी में मचा हड़कंप
रांची
पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली सरकारी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने छात्र-छात्राओं और महिला शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धार्मिक टिप्पणी कर दी।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान खुर्शीद अंसारी (40), पिता स्वर्गीय निजाम अंसारी, के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह लंबे समय से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को परेशान करता आ रहा था।
कार्यक्रम में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश बैठा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद उसके खिलाफ पिठोरिया थाना कांड संख्या 119/2025 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 299, 302, 324(2), 324(4), 79, 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।




