कोडरमा
डोमचांच थाना क्षेत्र के बगड़ो पंचायत में बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए रखे गए 500 मिमी डायमीटर K-9 पाईप चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल ट्रक और हाईड्रा वाहन भी जब्त किया है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अभिजीत कुमार की लिखित शिकायत पर डोमचांच थाना में कांड संख्या 71/25 (दिनांक 31.08.2025) दर्ज किया गया था। आरोप था कि हाईड्रा की मदद से पाईप ट्रक में लादकर चोरी की जा रही थी।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान गिरफ्तार ट्रक चालक मकसूद अंसारी ने पूछताछ में बताया कि यह काम ट्रक मालिक अफताब अंसारी और भारत ट्रांसपोर्ट, बरही के निसार अंसारी के निर्देश पर किया गया। योजना के तथाकथित ठेकेदार राहुल कुमार और आरिफ ने हाईड्रा से ट्रक में 16 पाईप लोड कराए थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी में शामिल ट्रक व हाईड्रा जब्त कर लिया। अन्य अपराधियों की तलाश और बाकी पाईपों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- मकसूद अंसारी (36), हजारीबाग
- अफताब अंसारी, हजारीबाग
- नागेश्वर भुईया (30), कोडरमा
- कारू भुईया (30), कोडरमा
- आरा भुईया (40), कोडरमा
- शिव कुमार (18), कोडरमा
- एताउल अंसारी (32), गिरिडीह
- निसार अंसारी, हजारीबाग
बरामदगी:
• ट्रक (JH02BV 6941) जिसमें 16 पाईप लदे थे
• हाईड्रा वाहन
छापामारी दल:
• पु.नि.-सह-थाना प्रभारी विकास कुमार (कोडरमा)
• थाना प्रभारी ओम प्रकाश (डोमचांच)
• थाना प्रभारी बबलू कुमार (जयनगर)
• पु.अ.नि. सुबोध कुमार पाठक (डोमचांच)
• सशस्त्र बल, डोमचांच थाना




