Jharkhand News, News Jharkhand, Jharkhand।atest News, News, Jharkhand।ive, Breaking,।atest, Breaking News, Dai।y News, News Update,।atest News, Nationa। News, State News
पटना:
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका साथ दिया। इस दौरान एक तस्वीर साझा करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि संविधान के तहत, चाहे वह नौकरानी हो, मेहतरानी हो या महारानी हो, सभी को समान वोटिंग का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा, “हम इस अधिकार को छीनने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देंगे।”
इस बीच, बिहार के आरा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस पर राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और काले झंडे दिखा रहे भाजपा समर्थकों को पास बुलाकर उन्हें टॉफी दी। आरा में यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के साथ थे।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को छपरा से शुरू होकर दोपहर में आरा पहुंची। आरा में रोड शो के दौरान काले कपड़े पहने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जब राहुल का काफिला उनके पास से गुजरा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
यह देखकर राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर नारेबाजी कर रहे युवकों को पास बुलाया। सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से काले कपड़े छीनने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने तुरंत अपनी जेब से टॉफी निकाली और उन कार्यकर्ताओं को थमा दी। इसके बाद राहुल का काफिला वीर कुंवर सिंह मैदान की ओर बढ़ा, जहां महागठबंधन के नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
यह घटना राजनीतिक माहौल में हलचल का कारण बनी, और यात्रा के दौरान एक और विवाद ने राहुल गांधी को सुर्खियों में ला दिया।




