हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा पर लगाया गया दाग, इसके लिए जिम्मेदार कौन- उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन का सवाल

30th August 2025

रांची

उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने आज रांची में मीडिया से बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ उठाए गए आरोपों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “आरोपों के आधार पर हेमंत सोरेन की जो प्रतिष्ठा भंग की गयी, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?” बी. सुदर्शन रेड्डी का यह बड़ा सवाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

बी. सुदर्शन रेड्डी ने विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रांची दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने अपनी उम्मीदवारी पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं काबिल हूँ तो मुझे वोट करें।” इसके साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों के सांसदों से अपील की कि वे उन्हें समर्थन दें।

उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शीर्ष नेतृत्व अनुमति देती है, तो वह उनसे मिलकर भी अपने लिए वोट मांगेंगे। उनका यह बयान राजनीति में अपने पक्ष को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

बी. सुदर्शन रेड्डी का रांची दौरा विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना समर्थन जुटा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, केशव महतो और कमलेश भी उनके साथ मौजूद थे। साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान झामुमो और कांग्रेस के कई सांसद भी उपस्थित रहे।

रेड्डी का यह दौरा विपक्षी गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम हो सकता है, जिसमें वे सांसदों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *