दीवार कूदकर भागने की कोशिश, फिर भी गिरफ्त में आए TMC विधायक जीवन साहा; शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की कार्रवाई

25th August 2025

25th August 2025


मुर्शिदाबाद

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय साहा ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की और reportedly ईडी टीम से भागने के लिए दीवार कूदने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी सतर्क थे और उन्होंने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 7 बजे ईडी की टीम ने मुर्शिदाबाद जिले की बुर्वान विधानसभा सीट से विधायक जीवन कृष्ण साहा के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। यह छापेमारी स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) के तहत शिक्षक भर्ती घोटाले में हो रही जांच का हिस्सा थी।

गौरतलब है कि साहा इससे पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। 17 अप्रैल 2023 को हुई पहली गिरफ्तारी के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 2024 में जमानत मिली थी। लेकिन ईडी को मिले कुछ नए साक्ष्यों और वित्तीय लेनदेन की जांच के आधार पर यह दोबारा कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, साहा के करीबियों और रिश्तेदारों की भूमिका भी शक के घेरे में है। आरोप है कि शिक्षक पदों की भर्ती में पैसों के बदले अवैध नियुक्तियां की गईं, और इसमें साहा की मिलीभगत की आशंका है। ईडी अब इन संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की जांच कर रही है, जिनका संबंध घोटाले से हो सकता है।

यह ताजा गिरफ्तारी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक संकट खड़ा कर सकती है, क्योंकि पहले से ही पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष हमलावर है। ईडी की कार्रवाई से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *