वोट चोरी को लेकर INDIA नेता गोलबंद, राहुल गांधी बोले: ध्यान भटका रहा है चुनाव आयोग, तेज होगी लड़ाई

11th August 2025

नई दिल्ली

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि आयोग जनता का ध्यान भटका रहा है और उनसे जबरन हलफनामा साइन करवाना चाह रहा है। राहुल गांधी ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे चुनाव आयोग की उस मांग पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर एक शपथ-पत्र साइन करने के लिए कहा गया था।

बता दें आज वोट चोरी को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसदों और नेताओं की एक बैठक नई दिल्ली में हुई। इसमें गठबंध के सभी नेता एकजुट दिखे। राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा, मैं क्यों साइन करूं? ये डेटा मेरा नहीं, उनका है। उन्हें अपने ही वेबसाइट से लेना चाहिए। यह सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। और कोई ये न समझे कि ये सिर्फ बेंगलुरु में हुआ है — ऐसा कई सीटों पर हुआ है। आज चुनाव आयोग कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक दिन सब सामने आ जाएगा। इस लड़ाई को तेज किया जायेगा।”

इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के सांसदों को लेकर भी सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोट ने पीटीआई से बातचीत में कहा, हमें बताया गया था कि हमें चुनाव आयोग ले जाया जा रहा है, लेकिन हमें हिरासत में ले लिया गया। अब हम संसद सत्र में शामिल नहीं हो सकते। यह जानबूझकर हमें चुप कराने के लिए किया गया है।”

गौरतलब है कि ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद मार्च निकाला था, जिसके बाद उन्हें संसद स्ट्रीट थाने ले जाया गया। इस घटनाक्रम के बाद विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच टकराव और गहरा गया है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *