द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उस वक्त चुनाव आयोग का नोटिस मिला, जब उन्होंने कथित “वोट चोरी” का मामला उठाते हुए एक महिला द्वारा दो बार मतदान करने का दावा किया। अब कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनसे इस दावे से जुड़े दस्तावेजों की मांग की है और स्पष्ट किया है कि महिला ने केवल एक बार ही वोट डाला है। आयोग ने यह भी कहा कि गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए दस्तावेज आधिकारिक नहीं हैं।
कर्नाटक के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को भेजे नोटिस में लिखा है कि 7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जो आरोप लगाए, उनकी जांच के लिए प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करें। नोटिस के मुताबिक, राहुल ने जो दस्तावेज प्रेस के सामने रखे, वे मतदान अधिकारी द्वारा जारी नहीं किए गए प्रतीत होते हैं।
चुनाव आयोग ने कहा है, “आपसे अनुरोध है कि वे प्रामाणिक दस्तावेज साझा करें जिनके आधार पर आपने कहा कि शकुन रानी या किसी अन्य महिला ने दो बार मतदान किया, ताकि आगे की विस्तृत जांच हो सके।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान एक महिला के दो बार वोट डालने का आरोप लगाया था। इस पर आयोग ने कहा है कि शकुन रानी नामक महिला से पूछताछ की गई, जिन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि उन्होंने केवल एक बार ही मतदान किया है, जैसा कि आयोग के रिकॉर्ड से भी पुष्टि होती है।




