चुनाव से एक दिन पहले BJP नेता पर 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने घेरा

Mumbai
चुनाव से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र में BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है। मिली खबर के मुताबिक बीजेपी नेता के पास से 5 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। साथ ही एक डायरी भी मिली है। मामला मुंबई के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बीजेपी ने राज नाईक को यहां से मैदान में उतारा है। बहरहाल, रुपयों के साथ तावड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है, “BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं।“ पार्टी ने आगे आरोप लगाया है, महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं।

कहा है कि इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास एक डायरी मिली है, जिसमें 15 करोड़ रुपए का लेखा-जोखा है। कांग्रेस ने सवाल किया है, नियम कहता है- चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में विनोद तावड़े विरार पूर्वी में क्या कर रहे थे?

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *