चाचा बताकर स्कूल से लड़की को ले गया युवक, इस शहर की है घटना

2nd October 2024

सिमडेगा

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बानो में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की एक नाबालिक छात्रा को महाबुआंग थाना क्षेत्र का एक लड़का दिन के उजाले में फर्जी हस्ताक्षर कर छात्रा को अपने साथ लेकर भाग गया है। इस बीच मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। छात्रा को वापस लाने के लिए विद्यालय की वार्डन और अकाउंटेंट छात्रा का पता लगाने के लिए लड़का का घर भी गए लेकिन पता चला कि लड़का छात्रा को लेकर महाराष्ट्र भाग गया है।

मामला 27 सितंबर 2024 की है। एक युवक जो खुद को छात्रा का चाचा बताकर विद्यालय के विजिटिंग रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर छात्रा को अपने साथ लेकर भाग गया। घटना को बीते छः दिन बीत गया लेकिन छात्रा अभी तक घर अथवा स्कूल वापस नहीं लौटी है। इधर घटना के पांचवे दिन छात्रा के पिता ने बानो थाना में लिखित आवेदन देकर बेटी को खोजने का गुहार लगाया है। जिसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

वार्डन ने घटना को दबाने का किया था प्रयास

इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी विद्यालय की वार्डन अनुराधा कुमारी प्रसाद ने घटना को दबाने का प्रयास किया था। इस संबंध में विद्यालय द्वारा किसी भी वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी गई यही नहीं वार्डन और जिम्मेदार कर्मियों ने घटना के संबंध में बीडीओ अथवा थाना को फोन कर के सूचना देना भी सही नहीं समझा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा दोषियों पर होगी कारवाई

सिमडेगा समाचार द्वारा मामला को उजागर करते ही डीसी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दे दिया। जिसके बाद रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा बानो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। लेकिन आवासीय विद्यालय की छात्रा को इस तरह से स्कूल से ले जाना ये विद्यालय की वार्डन और कर्मियों की लापरवाही को दर्शा रहा है। इसलिए इस मामले पर जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कारवाई की जायेगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *