MLA अंबा प्रसाद की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया भर्ती

अस्पताल में एडमिट अंबा प्रसाद।
2nd October 2024

हजारीबाग

बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक समिति पीटीपीएस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थी पतरातु इसके बाद विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन के क्रम में तबीयत बहुत खराब हो गई इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल विधायक अंबा प्रसाद चिकित्सकों के देखरेख में अस्पताल में ही मौजूद है। चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक थकान एवं शरीर को आराम नहीं देने के कारण तबीयत में गिरावट आई है जिसके बाद सलाइन एवं अन्य उपचार दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि लगातार क्षेत्र भ्रमण एवं 24 घंटे क्षेत्र में बने रहने के कारण विधायक अंबा प्रसाद सुर्खियों में रहती हैं। विधायक अंबा प्रसाद के दिनचर्या अहले सुबह से शुरू होती है जहां आवास में आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बाद देर रात तक क्षेत्र में बनी रहती हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *