NEW DELHI
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है। उन्होंने शुरुआत में कहा— “जय छठी मइया… ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने ग़दर मचा दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर विकास की राजनीति को चुना है।
उन्होंने राजद पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा, “जब मैं चुनाव प्रचार में जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तब राजद ने कोई आपत्ति नहीं की। लेकिन कांग्रेस की बेचैनी साफ दिखती थी। मैं फिर कह रहा हूं— बिहार में कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आने वाली। बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए वोट दिया है।”
वोट चोरी के आरोपों पर बोलते हुए मोदी ने कहा, “हम तो जनता का दिल चुराकर बैठे हैं, अब किसी झूठे आरोप की हमें क्या चिंता!”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी जीत को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “इस चुनाव में समाज के हर वर्ग ने हमें आशीर्वाद दिया है। दूसरी ओर महागठबंधन समाज को बांटकर राजनीति करना चाहता था। वे बिहार को बिहारी जनता के भरोसे नहीं, घुसपैठियों के सहारे चलाना चाहते थे। बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है और साफ संदेश दिया है कि वे राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़े हैं।”




